मोतिहारी, जून 25 -- कुण्डवा चैनपुर,निसं। कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के कोरैया निवासी मोहन कुशवाहा के पुत्र अजय कुशवाहा(37) की सोमवार रात्री मधुबनी जिले में सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। अजय आम का व्यवसाय करते थे। परिजनों ने बताया कि वे पिकअप से पश्चिम बंगाल से आम लाकर बाजारों में बेचने का काम करते थे। सोमवार शाम वे पिकअप से आम लाने निकले थे। रात दो बजे के करीब मधुबनी जिला के नरहा थाना क्षेत्र में पिकअप की बस से टक्कर हो गयी। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। टक्कर में अजय कुशवाहा की मौत हो गयी। जबकि ड्राइवर का ईलाज मधुबनी के अस्पताल में चल रहा है। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। अब हम केकरा सहारे जियब हो भगवान : मृतक अजय को दो पुत्र व दो पुत्री है। घर के...