लखनऊ, सितम्बर 23 -- कैम्पवेल रोड ठाकुरगंज में रहने वाले व्यवसायी इकबाल खान की बेटी को साइबर जालसाजों ने फोन कर आधार कार्ड के दुरुपयोग का आरोप लगाकर जेल भेजने की धमकी दी। ढाई घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा। तीन ट्रांजेक्शन के बाद जब उसने रुपये देने से इंकार किया तो जालसाजों ने गाली-गलौज कर फोन काट दिया। व्यवसायी ने कोर्ट के आदेश पर ठाकुरगंज थाने में एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। व्यवसायी इकबाल खान के मुताबिक जालसाजों ने सात फरवरी को बेटी फराह खान के मोबाइल पर फोन किया। बेटी के पूछने पर उसने बताया कि वह पुलिस अधिकारी इंद्रे कुमार तिवारी बोल रहा था। उसके साथ दो अन्य व्यक्तियों ने भी फोन पर बात की। जालसाजों ने बेटी पर आधार कार्ड के गलत प्रयोग का आरोप लगाकर कि आपको डिजिटल अरेस्ट किया गया है। आप किसी से संपर्क न करें, जैसा कहा जा...