समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- वारिसनगर। मथुरापुर थाने के पीछे दिनदहाड़े हुई व्यवसायी बिमल विश्वास की पत्नी तुफा विश्वास कीहत्या मामले में 12 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सोमवार को मथुरापुर थाना पर डीएसपी टु संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में एसएफएल, डीआईयू एवं डॉग स्क्वायड टीम के द्वारा जांच किया गया था। जिस दौरान पाया गया कि व्यवसायी के घर में लेबर के रूप में काम करने वाले मन्नीपुर गांव के नरेश पासवान के पुत्र बिरजू कुमार को संदेह के घेरा में लिया गया। वहीं उसे साक्ष्यों के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। जिसमें बिरजू कुमार ने पैसे की लालच में हत्या करने की बात स्वीकार की। साथ ही इसके निशानदेही पर घटना में लूटे गये सोने का कंगन की बरामदगी के बाद कांड का उद्भेदन किया गया। वहीं घटना में प्रयुक्त किये गए सा...