मुजफ्फरपुर, मई 23 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। कांटी में गल्ला व्यवसायी पप्पू गुप्ता की दुकान से लूट मामले में बुधवार की देर रात पुलिस ने कांटी व मीनापुर समेत अन्य थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को उठाया है, जिससे थाने पर पूछताछ की जा रही है। वारदात में पेशेवर बदमाशों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि लूट में प्रयुक्त बाइक के रजिस्ट्रेशन के आधार पर बदमाशों की पहचान के लिए इलाके में लगातार छापेमारी की जा रही है। हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इधर, ग्रामीण एसपी विद्यासागर कांटी थाना पहुंचे। उन्होंने थानेदार को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि व्यवसायी ने आवेदन नहीं दिया है। डीआईयू की ...