नवादा, फरवरी 7 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की काशीचक थाने की पुलिस पर लूट का गंभीर आरोप लगाने वाले पटना के व्यवसायी की पोल खुलने लगी है। पुलिस द्वारा आरंभिक पड़ताल में पूर्व के दो मामले सामने आये हैं, जिसमें व्यवसायी जेल जा चुका है। उसके विरुद्ध पटना जिले के बख्तियारपुर थाने में दो मामले दर्ज पाये गये हैं। इनमें 2008 में दर्ज बख्तियारपुर थाना कांड संख्या-242/08 में व्यवसायी प्रमोद कुमार निराला के विरुद्ध जाली दस्तावेज पर धोखाधड़ी करने के आरोप हैं। व्यवसायी के गांव टेका बिगहा के भागदेव सिंह द्वारा इस मामले में 02 अक्टूबर 2008 को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इसके अलावा एक अन्य मामला 2013 में दर्ज है। बख्तियारपुर थाना कांड संख्या-273/13 में उसके विरुद्ध रंगदारी, मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप हैं। इसके अलावा पुलिस व्...