समस्तीपुर, नवम्बर 29 -- विद्यापतिनगर। थाना के विद्यापतिधाम निवासी बैजनाथ साह के पुत्र रामबाबू साह 39 वर्ष का शव घर पहुंचने पर परिजनों के चीख पुकार से पूरा गांव गमगीन हो गया। वहीं परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल था। रामबाबू साह विद्यापतिधाम स्मारक चौक पर चाट का ठेला लगाता था। शनिवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव उनके पैतृक आवास विद्यापतिधाम पहुंचा। वहीं शव के घर पहुंचते ही मृतक की पत्नी, पुत्री, पुत्र समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस हृदय विदारक घटना से पुरा गांव गमगीन हो गया। परिजन के चीत्कार को देख लोगों के आंख में आंसु रुक नहीं रहे थे। घर के कमाऊ सदस्य के मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...