मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के कल्याणी चौक के रहने वाले एक व्यवसायी का चलती ट्रेन में मोबाइल फोन चोरी हो गया। चोरों ने उस मोबाइल फोन से यूपीआई अकाउंट बनाकर उसके खाते से 1.94 लाख रुपये की निकासी कर ली। पीड़ित राम अवतार ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। नगर थाने को भी इस मामले से अवगत कराया है। चोरी हुई मोबाइल के अंदर ही व्यवसायी का एटीएम कार्ड भी रखा था। पुलिस को दी शिकायत में राम अवतार ने बताया है कि वह बीते दिनों अपने व्यावसायिक काम से हाजीपुर गया था। वहां से लौटने के लिए ट्रेन में चढ़ा। मुजफ्फरपुर स्टेशन पर जब ट्रेन से उतरा तो मोबाइल फोन गायब था। चोरों ने उनके एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके यूपीआई आईडी जनरेट किया। इसके बाद पांच बार में खाते से 1.94 लाख रुपये निकाल लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान ...