गढ़वा, सितम्बर 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शहर से सटे नामधारी कॉलेज गेट के पास शुक्रवार देर शाम अपराधियों ने व्यवसायी ओम प्रकाश गुप्ता के घर पर ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की। उसके बाद वहां से अपराधी कार से फरार हो गए। फायरिंग की घटना से व्यवसायी के परिवार और आसपास के लोग काफी भयभीत हैं। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है। अपराधियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। व्यवसायी के परिजनों ने बताया कि यह हमला पहली बार नहीं हुआ है बल्कि लगातार तीसरी बार इस तरह की घटना घटी है। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर थाना में आवेदन भी दिया था लेकिन कोई कार्रवा...