गढ़वा, जनवरी 15 -- केतार, प्रतिनिधि। पीएम श्री मध्य विद्यालय के परिसर में प्रशासन की ओर से स्थानीय व्यवसायियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह ने की। बैठक में बाजार क्षेत्र में व्यवसायियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर इंस्पेक्टर ने सुरक्षा के लिहाज से व्यवसायियों से दुकान की सीसीटीवी लगाने के अलावा बाजार क्षेत्र में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उस दौरान व्यवसायियों ने प्रशासन से बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की। व्यवसायियों ने आग्रह किया कि उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात्रि प्रहरी की व्यवस्था की जाए। नियमित गश्ती सुनिश्चित की जाए ताकि वह निडर होकर अपना व्यवसाय कर सकें। मौके पर थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने व्...