कुशीनगर, फरवरी 3 -- बोदरवार, हिन्दुस्तान संवाद। व्यवसायियों ने रविवार को बोदरवार बाजार के मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया। इन लोगों ने गन्ना दुलाई में लगे ट्रालों से आए दिन हो रहे हादसों को लेकर चिंता व्यक्त की। व्यवसायियों ने ट्राला से गन्ना की ढुलाई तथा बोदरवार बाजार से इनके आवागमन पर रोक लगाने की मांग की। अन्यथा की स्थिति में वृहद आंदोलन की चेतावनी दी। बोदरवार बाजार के मुख्य मार्ग पर दुकान करने वाले व्यवसायी ट्रैक्टर-ट्रालों से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर भयभीत हैं। मुख्य मार्ग के किनारे व्यवसाय करने वाले पूर्व प्रधान लक्ष्मी मद्धेशिया, गोविंद, अजय वर्मा, रहमतुल्ला, ऋषिकेश, आशिक अली, सीताराम, प्रहलाद वर्मा, दरोगा, अमित, मकसूद, सुनील मद्धेशिया आदि ने बताया कि विद्युत सप्लाई के लिए लगे पोल व तार जर्जर होकर लटक रहे हैं। ओवरलोड गन्ना लेक...