पलामू, अप्रैल 21 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। व्यवसायियों ने सोमवार को छतरपुर के अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी अवध यादव से मुलाकात कर बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने की मांग की। साथ ही छतरपुर शहर में घट चुकी आपराधिक घटनाओं का शीघ्र उदभेदन कर भुक्तभोगी को न्याय दिलाने और अपराधियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की है। व्यावसायिक संघ, फुटपाथ व्यवसायी संघ और छतरपुर विकास मंच का संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने एसडीपीओ से मुलाकात के दौरान मांग पत्र भी सौंपा है। व्यवसायियों ने मांगपत्र में उल्लेख किया है कि छतरपुर के जेवर दुकान से लगातार लूट की घटना लगातार हो रही है। कई आपराधिक घटनाओं का उदभेदन अबतक अब तक नहीं हो सका है। छतरपुर के व्यवसायियों में आपराधिक घटनाओं के कारण डर का माहौल बना हुआ है। शहर में शांति व्यवस्था दुरुस्त करने, घटना की पुनरावृति रोकने का भी अ...