साहिबगंज, मई 17 -- साहिबगंज। जिले के व्यवसायियों को राज्य सरकार हरसंभव सुरक्षा प्रदान करेगी। उन्हें अपना कारोबार को बढ़ाने के लिए सरकार के स्तर से ऋण,जमीन समेत अन्य सुविधा दी जाएगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद गंभीर हैं। उपरोक्त बातें झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने कही है। उन्होंने दूरभाष पर इस संवाददाता से कहा कि जून महीने में तिथि तय कर शहर के व्यवसासियों के साथ बैठक की जाएगी। मौके पर उनकी समस्याओं को सुनकर मुख्यमंत्री के स्तर से समाधान कराने का प्रयास होगा। पंकज मिश्रा ने कहा कि साहिबगंज में व्यवसायी संजीव कुमार गुप्ता की पड़ोसी से दुश्मनी में बीते चार मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद संज्ञान लिया । आइजी को मौके पर भेजकर कैम्प करवाया। नतीजा यह रहा कि महज 40 घंटे के भीतर पूरे मामल...