किशनगंज, अगस्त 7 -- किशनगंज। एक संवाददाता किशनगंज मर्चेंट कमिटी के कार्यक्रम आगामी 10 अगस्त को आयोजित किया जायेगा। कमिटी के संस्थापक मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए यह बताया कि आगामी 10 अगस्त को संध्या 4 बजे किशनगंज मर्चेंट कमिटी नाम से जिला स्तर पर सर्व क्षेत्र के व्यवसायियों की एक मजबूत संस्था के गठन की औपचारिक घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर किशनगंज जिले के व्यवसायियों का एक वृहत कार्यक्रम किशनगंज नगर में आयोजन होने जा रहा है । इस कार्यक्रम में किशनगंज जिले के सभी व्यवसायी वर्ग के साथ साथ जिले के कई जाने माने गणमान्यों की भी गरिमामयी उपस्थिति में किशनगंज मर्चेंट कमिटी जैसे जिला स्तरीय संगठन की आवश्यकता के साथ साथ इसके मुख्य उद्देश्यों और भविष्य की कार्ययोजनाओं से संबंधित तथ्य विस्तार पूर्वक किशनगंज जिले की आवाम के समक्ष प्रस्तुत किए ज...