भागलपुर, जनवरी 14 -- भागलपुर। शहर के उद्यमी एवं व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा के लिए मंगलवार को दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया भागलपुर शाखा के चेयरमैन सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर के सहायक आयुक्त नारायण महापात्रा से मुलाकात की। इस दौरान सेन्ट्रल जीएसटी से संबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा के लिए केंद्रीय जीएसटी भागलपुर और दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया भागलपुर शाखा के व्यवसायियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया। प्रदीप झुनझुनवाला ने बताया कि बैठक में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास किया जाएगा। मौके पर सीए अभिषेक अग्रवाल, सीए गौरव केडिया, सीए कमल किशोर, सीए विवेक गुप्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...