अल्मोड़ा, मार्च 2 -- एनसीसी मैदान में चल रहे मेले के समर्थन में अब क्षेत्र के सांस्कृतिक कलाकार भी आ गए हैं। कलाकारों का कहना है कि कुछ व्यापारी कोरी राजनीति के लिए मेले का विरोध कर रहे हैं। विरोध के कारण मेला संचालक ने सांस्कृतिक मंच तैयार करने का मना कर दिया है। ऐसी स्थित में कलाकार अपने वाद्य यंत्रों को मुख्य चौराहे पर जलाने को विवश होंगे। संयुक्त मजिस्ट्रेट को सौंपे ज्ञापन में सांस्कृतिक कलाकारों का कहना है कि नगर में अब सांस्कृतिक मेले लगने बंद हो गए हैं। पिछले दो साल से सांस्कृतिक उत्सव के नाम पर मेला आयोजित हो रहा है। मेला संचालक कलकारों को मंच प्रदान कर रहा है। कुछ व्यापारियों के विरोध के बाद मेला संचालक ने सांस्कृतिक मंच तैयार करने से मना कर दिया है। कलाकारों का कहना है कि विरोध करने वाले व्यापारी या तो कलाकारों को सांस्कृतिक महो...