भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी विभाग परिसर स्थित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा सोमवार को व्यावसायिक मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया गया। इस मौके पर एक्सपर्ट द्वारा कैंप में उपस्थित विद्यार्थियों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं जैसे एनसीएस पोर्टल पर निबंधन, करियर इन्फॉर्मेशन सेंटर, स्टडी किट, टूल किट, नियोजन मेला, नियोजन कैंप, कॅरियर मार्गदर्शन डिजिटल लाइब्रेरी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। नियोजन के पदाधिकारियों द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को कई टिप्स सफलता के लिए दिए गए। प्राईवेट सेक्टर में रोजगार इच्छुक अभ्यर्थियों को नियोजन मेला एवं नियोजन कैम्प में भाग लेकर रोजगार प्राप्त करने एवं स्वरोजगार इच्छुक अभ्य...