मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इंटर परीक्षा 2027 में परीक्षार्थियों को व्यवसायिक ट्रेड में पास करना अनिवार्य है, लेकिन इसका प्राप्तांक नहीं जुटेगा। बिहार बोर्ड ने यह निर्देश जारी किया है। इंटर परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का छात्र-छात्राओं को एक और मौका दिया गया है। प्री फील्ड घोषणापत्र को भरने के लिए 11वीं के छात्र-छात्राओं को यह मौका दिया गया है। बिहार बोर्ड ने सभी प्राचार्य को निर्देश दिया है कि 23 नवंबर तक सभी स्कूल अपनी निगरानी में इसे अपलोड करेंगे ताकि छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने में कोई दिक्कत नहीं आए। विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न व्यवसायिक ट्रेड शुरू किए गए हैं। व्यवसायिक ट्रेड का पठन पाठन अनिवार्य, ऐच्छिक, अतिरिक्त विषय संरचना के अतिरिक्त होगा। छात्र-...