संतकबीरनगर, अक्टूबर 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कभी व्यवसायिक गतिविधियों से गुलज़ार रहने वाली मुखलिसपुर रोड अब वीरान हो गई है। यह क्षेत्र पहले खलीलाबाद का औद्योगिक क्षेत्र था। आज भी इस मोहल्ले को औद्योगिक नगर के नाम से जाना जाता है। एक-एक कर सारे कारखाने बंद हो गए तो यह क्षेत्र वीरान हो गया। यहां के कारखाने बंद होने से लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है। रही सही कर रेलवे लाइन पर बने फ्लाईओवर ने पूरी कर दी। फ्लाईओवर बनने से इस रोड का सारा कारोबार प्रभावित हो गया। शहर में बनने वाले ओवरब्रिज एक तरफ जहां लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने का कार्य करते हैं। दूसरी तरफ उस ब्रिज के नीचे बनी दुकानों का व्यवसाय काफी प्रभावित हो जाता है। कुछ शहरों में तो वह स्थान वीरान सा नजर आने लगता है। ऐसा ही खलीलाबाद के मुखलिसपुर रोड...