मुरादाबाद, जून 1 -- मुरादाबाद। निजी वाहनों के व्यवसायिक कार्यों के दुरुपयोग के खिलाफ प्रभागीय संभागीय परिवहन विभाग की कार्रवाई शुरू हो गई। रविवार की कार्रवाई में 37 वाहन पकड़े गए। मंडलभर में विभाग की ओर से इस कार्य में 11 टीमें लगाई गई हैं। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रणव झा अभियान की निगरानी कर रहे हैं। मुरादाबाद में वाहनों की जांच और प्रपत्रों की छानबीन की जिम्मेदारी एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल, पीटीओ नरेंद्र सिंह और राजेंद्र कुमार को सौंपी गई है। हाईवे और नगरीय क्षेत्र की कार्रवाई में 10 अपंजीकृत ई-रिक्शा, 11 वैन कार, तीन बसें और चार ट्रक को सीज किया गया। वाहन चालक और उसके मालिकों को टीम की ओर से यह समझाया गया कि वाणिज्यिक कार्य के लिए वाहन का पंजीयन दूसरे श्रेणी में होता है। परमिट, रूट, फिटनेस और उपयोग को लेकर विस्तार से जानकारी...