अलीगढ़, मई 26 -- हिन्दुस्तान असर खबर में अवैध परिवहन लोगो का इस्तेमाल करें.. निजी पंजीकरण के बाद भी व्यवसायिक गतिविधियों में शामिल हैं वाहन 1 जून से 15 जून तक संभागीय परिवहन विभाग करेगा सख्त कार्रवाई अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। जिले में निजी पंजीकरण होने पर भी वाहन व्यवसायिक गतिविधियों में लगे हुए हैं। इनमें कार से लेकर ट्रैक्टर ट्राली तक शामिल है। आपके अखबार हिन्दुस्तान ने इस मामले में अभियान चलाकर प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की थी। अवैध परिवहन अभियान के तहत 16 मई को ट्रैक्टर ट्राली पड़ रहीं ट्रकों पर भारी व डग्गेमारी को लेकरलगातार खबरें प्रकाशित कीं। इसी के बाद प्रशासन हरकत में आया और संभागीय परिवहन विभाग को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई निर्देश हुए। शहर की सड़कों पर डग्गेमारी चल रही है। बिना परमिट के वाहन फर्राटा भर रहे हैं। कृषि में पंज...