पलामू, जुलाई 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला व्यवसाई संघ की मांग पर यूनियन बैंक के ब्रांच हेड का ट्रांसफर कर दिया गया है। गत 12 मई 2025 को पलामू जिला व्यवसाई संघ ने यूनियन बैंक के ब्रांच हेड के खिलाफ बैंक को लिखित शिकायत किया था। शिकायत के आलोक में यूनियन बैंक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 जुलाई को ब्रांच हेड का ट्रांसफर करते हुए व्यवसाई संघ को प्रतिलिपि की कॉपी भेज दिया। पलामू जिला व्यवसाई संघ के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल ने कहा कि जिले में संचालित सभी बैंक युवाओं, छात्रों को ऋण के लिए बार बार दौड़ाते है। थक हारकर युवा आर्थिक समृद्धि के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर लेता है। केंद्र सरकार के गाइडलाइन के अनुसार बैंकों को अपनी नीतियों को उदार करते हुए सहजता से ऋण प्रदान करना है मगर जिले में संचालित बैंक इस पैमाना पर खरा नहीं उतर रहे ह...