भभुआ, जुलाई 12 -- जिले के विभिन्न बाजारों में जीप से प्रचार कर जगह-जगह की नुक्कड़ सभा पटना के रविंद्र भवन में 13 को आयोजित होनेवाले सम्मेलन में लेंगे भाग (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। व्यवसायी महासंघ की जिला इकाई की बैठक शुक्रवार की रात नौ बजे शहर के चौक बाजार में हुई। अध्यक्षता गल्ला व्यवसाई जिला संयोजक गोपाल प्रसाद व संचालन वंृदा लाल ने किया। बैठक में व्यवसाइयों से मांगी जा रही रंगदारी पर रोक लगाने, व्यवसाई सुरक्षा आयोग का गठन करने, खुदरा विक्रेताओं के लिए वेंडर जोन बहाल करने आदि सवालों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 जुलाई को पटना के रविंद्र भवन में महासंघ के होने वाले स्थापना सम्मेलन में भभुआ के काफी व्यवसाई भाग लेंगे। भाकपा माले के जिला कार्यालय सचिव ने बताया कि सम्मेलन में ज्यादा व्यवसाइयों की उपस्थिति ...