बहराइच, नवम्बर 22 -- बहराइच, संवाददाता । शहर स्थित डीएसएल कॉलोनी में एक व्यवसायी के आवास से पांच लाख की नगदी समेत 80 लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गये। चोरी की बड़ी वारदात से हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर दरगाह शरीफ थाने की पुलिस, सीओ सिटी, डाग स्कवायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का बारीकी तहकीकात की। फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है। एफआईआर दर्ज की गई है। एक को पूछताछ के लिए उठाया भी है। शहर के कारोबारी बंसल फार्मा के मनोज बंसल का आवास दरगाह थाने के डीएसएल कॉलोनी में है। गुरुवार को वह शहर में नहीं थे। उनके मुताबिक वह बाहर गये थे और शुक्रवार को वापस आने पर देखा कि घर में रखे करीब पांच लाख कैश व 75 लाख रुपये के जेवर गायब हैं। इसे देखकर होश उड़ गए। सिर्फ कैश और जेवरात ही गायब हैं। इस बाबत उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी के मु...