मोतिहारी, अप्रैल 16 -- हरसद्धिि, निस। गायघाट चौक पर हार्डवेयर व्यवसाई कामता मश्रि को अपराधियों द्वारा मारी गई गोली मामले में एसपी द्वारा गठित एसआईटी को कोई सफलता नहीं मिली है। घटना के 17 दिन बाद भी अपराधियों को पकड़ने में एसआईटी विफल है। जबकि जिले के बड़ी से बड़ी वारदात को एसपी स्वर्ण प्रभात की टीम ने बहुत कम समय में उद्भेदन करने की महारत हासिल की है। अपराधियों के नहीं पकड़े जाने से जख्मी व्यवसाई का परिवार दहशत में है। हालांकि गोली से जख्मी व्यवसाई कामता का इलाज पटना एक निजी अस्पताल चल रहा है। मालूम हो कि 30 मार्च को दिनदहाड़े एक काले रंग की बाइक पर आए तीन अपराधियों ने गायघाट चौक स्थित हार्डवेयर दुकान पर व्यवसाई कामता को गोली मारकर अपराधी भागे थे। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए मोतिहारी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्ह...