जहानाबाद, जुलाई 10 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। व्यावसायिक महासंघ द्वारा जहानाबाद के मंगलम मैरिज हॉल में व्यवसाईयों की संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसके मुख्य अतिथि आरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदामा प्रसाद थे। वक्ताओं ने जहानाबाद सहित देश और दुनिया भर में व्यवसाईयों से संबंधित समस्याओं को रखा। मुख्य अतिथि ने कहा कि पूर्व समय से ही व्यवसायियों पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। सरकार व्यवसाईयों की हत्या तथा उनसे रंगदारी की घटना पर रोक लगाए। आज देश भर में 22 करोड़ व्यापारियों की रोजी रोजगार छीनी जा रही है। दुकान में बैठे दुकानदार का रोजगार छीन कर ऑनलाइन व्यापार जारी है। संयुक्त राज्य अमेरिका की वॉलमार्ट और अमेजन कंपनी अपने देश के अलावा दुनिया के 23 देश में रिटेल कारोबार खड़ा कर छोटे कारोबारी को निगल रही है। उन्होंने कहा कि जहानाबाद सुमित पूरे बिहार में व्...