गिरडीह, फरवरी 1 -- हीरोडीह। सरस्वती पूजा को लेकर हीरोडीह थाना के प्रांगण में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, दोनों समुदाय व गणमान्य लोग उपस्थित हुए। उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने सरस्वती पूजा को आपसी भाईचारे के साथ मनाने पर सहमति जताई तथा प्रशासन को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि सभी जगह समय पर जुलूस निकाल मूर्ति विसर्जन करें। लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। यदि पूजा पाठ के दौरान किसी भी व्यक्ति के द्वारा गलत हरकत एवं बाधा डालने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही थाना प्रभारी के द्वारा सरकारी गाइड लाइन का सख्ती से पालन कर...