बरेली, अगस्त 26 -- देश में घरेलू पर्यटन के विकास और यात्रा संबंधित विषय पर राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण जुलाई 2025 से जून 2026 तक होना है। इस सर्वेक्षण को लेकर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को पीलीभीत बाईपास स्थित होटल में शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए निदेशक और क्षेत्रीय प्रमुख अश्वनी कनौजिया ने सर्वेक्षण के प्रमुख विषय राष्ट्रीय घरेलू यात्रा एवं घरेलू पर्यटन व्यय पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय घरेलू यात्रा पर एकत्रित की जाने वाली सूचना का उपयोग रेल मंत्रालय सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर करेगा। इनके आधार पर पर्यटन को सुगम बनाने के लिए टूरिज्म सेटेलाइट एकाउंट का निर्माण किया जाएगा। ये सूचनाएं केंद्र सरकार के भावी नीतिगत निर्णयों में भी सहायक होगी। विश्व आर्थिक मंच क...