कटिहार, अक्टूबर 27 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर कदवा, बलरामपुर एवं प्राणपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस अधिकारी ऐश्वर्येश भारद्वाज ने अनुमंडल परिसर स्थित प्रेस क्लब भवन, कटिहार में संचालित विभिन्न निर्वाचन कोषांगों का निरीक्षण किया गया। मौके पर उन्होंने शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाइन कोषांग, मीडिया एमसीएमसी कोषांग तथा सी विजिल कोषांग की कार्यप्रणाली का विस्तृत अवलोकन किया एवं निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में व्यय प्रेक्षक ने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्य पारदर्शिता, तत्परता एवं समन्वय के साथ किए जाएं ताकि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके। शिकायत निवारण एवं वोटर ...