सहरसा, नवम्बर 6 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। विधानसभा आम निर्वाचन के तहत सोमवार को व्यय प्रेक्षक अरविंद कुमार चौरसिया ने जिले के विभिन्न चेक पोस्टों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सहरसा एवं सोनवर्षा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों से बातचीत कर उनके कार्यों की जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में व्यय प्रेक्षक ने अधिकारियों को आवाजाही पर सतत अनुश्रवण बनाए रखने तथा चेकिंग अभियान में और तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन या दबाव के माध्यम से प्रभावित करने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस दिशा में एसएसटी एवं एफएसएसटी पूरी सतर्कता के साथ सक्रिय हैं और ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिले के चार विधानसभा क्षेत...