भभुआ, नवम्बर 1 -- प्रेक्षक ने चेकपोस्ट पर औचक निरीक्षण के दौरान दिए आवश्यक दिशा-निर्देश कहा, वाहन जांच एवं ड्यूटी में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। व्यय प्रेक्षक प्रशांत रोकड़े ने शनिवार की शाम रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के एसएसटी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण। वहां के ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। संवाद के दौरान प्रेक्षक ने ग्रामीणों की बात सुनी। निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक ने मौके पर उपस्थित दंडाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को सभी प्रकार के वाहनों की अधिक सतर्कता बरतते हुए सघन जांच करने का निदेश दिया। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि चुनाव तक आगे भी सघन व विस्तृत जांच की प्रक्रिया निरंतर जारी रखी जाएगी, ताकि चुनाव कार्य स्वच्छ एवं निष्पक्ष ढंग से सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प...