सहरसा, नवम्बर 5 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सहरसा जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्यरत है। इसी क्रम में व्यय प्रेक्षक अरविंद कुमार चौरसिया ने जिले के महिषी, नवहट्टा एवं पतरघट प्रखंडों के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। देर रात तक चले इस निरीक्षण अभियान में उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर क्षेत्रीय स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। व्यय प्रेक्षक ने ग्रामीणों से यह जानने का प्रयास किया कि कहीं मतदाताओं को प्रलोभन तो नहीं दिया जा रहा है या किसी प्रकार से भयभीत तो नहीं किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि ऐसी कोई जानकारी मिले, तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। भ्रमण के दौरान व्यय प्रेक्षक ने फ्लाइंग स्क्वाड टीम के कार्यों की समीक्षा की और कहा कि ...