लखीसराय, अक्टूबर 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के तहत जिले में पारदर्शिता और व्यय निगरानी को लेकर प्रशासनिक स्तर पर गतिविधियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को व्यय प्रेक्षक आस्थानंद पाठक ने जिला अतिथि गृह, लखीसराय में जिला अकाउंटिंग टीम, जिला ग्रीवांस टीम एवं मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी एमसीएमसी टीम के वरीय पदाधिकारियों, नोडल पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की। उन्होंने प्रेक्षक आस्थानंद पाठक का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, जिसके बाद बैठक की औपचारिक शुरुआत की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया में व्यय निगरानी, शिकायत निवारण और मीडिया मॉनिटरिंग से संबंधित कार्यों की प्रगति का आकलन करना तथा चुनाव को लेकर रणन...