गोपालगंज, अक्टूबर 13 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षकों ने सोमवार को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित एसएसटी एवं एफएसटी केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमें बरौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नेऊरी पुल एवं माधोपुर बाजार, बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया घाट पुल, हरदिया मोड़ एवं राजापट्टी-मसरख रोड और हथुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छाप बाजार पहुंचकर वहां चल रही निगरानी व वाहन जांच का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक ने संबंधित पदाधिकारियों को चुनावी व्यय की निगरानी में सतर्कता बरतने, वाहनों की नियमित जांच सुनिश्चित करने, एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिया कि प्रत्येक एसएसटी एवं एफएफटी केंद्र पर तैनात ...