सहरसा, नवम्बर 4 -- सलखुआ, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ दो दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। चुनावी माहौल पर पैनी नजर रखते हुए जिला प्रशासन लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रहा है ताकि किसी भी तरह की अनियमितता, प्रलोभन या धन के दुरुपयोग की संभावना को रोका जा सके। इसी क्रम में रविवार की रात सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड में व्यय प्रेक्षक अरविंद कुमार चौरसिया ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने बनकट्टी, कोपरिया, हंसारी, मोबारकपुर सहित कई पंचायतों का दौरा कर ग्रामीण मतदाताओं से संवाद किया और यह जानकारी ली कि कहीं किसी राजनीतिक दल या प्रत्याशी द्वारा प्रलोभन या धन वितरण के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश तो नही...