अररिया, नवम्बर 4 -- विस चुनाव के व्यय प्रेक्षक डॉ जांगिड ने नवोदय विद्यालय में किया पौधरोपण अररिया, संवाददाता भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से बिहार विधानसभा चुनाव में अररिया जिले के व्यय प्रेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त आईआरएस अधिकारी डॉ दिनेश कुमार जांगिड ने मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में पौधरोपण किया। डॉ जांगिड ने 11 विभिन्न तरह के पौध का रोपण किया। डॉ जांगिड जिन 11 तरह के पौधे का रोपण किया इनमें नीम, कठहल, आम, अमरूद, लीची, आंवला आदि शामिल थे। इस अवसर पर व्यय प्रेक्षक सुबह की प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए। झंडारोहण किया एवं नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को संबोधित कर उन्हें अपने करियर निर्माण हेतु प्रेरित किया। प्रार्थना सभा के पश्चात पौधरोपण कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ साथ सभी बच्चे भी शामिल हुए। व्यय प्...