सोनभद्र, जुलाई 25 -- सोनभद्र, संवाददाता। आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशक साधना श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वित्त/लेखा संवर्ग के अधिकारियों एवं लेखाकारों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान निदेशक ने कहा कि जेम पोर्टल के माध्यम से खरीद का कार्य किया जाए। सभी विभागों की तरफ से व्यय की गई धनराशि का आडिट अनिवार्य रूप से किया जाये। इस दौरान उन्होंने जनपद में विभिन्न विभागों में लेखाकार के पदों पर सृजन व उनके तरफ से किये जा रहे कार्यों के संबंध में भी जानकारी ली। संबंधित लेखाकार को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की तरफ से प्राप्त धनराशि का व्यय निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार किया जाए। जिन विभागों में लेखा संवर्ग के लेखाकारों के कार्य कम हो, उन्हें किसी विभाग में सम्बद्ध किया जाये। उन्होंने कहा कि शासन की तरफ से जिन अधिकारियों एव...