बांका, सितम्बर 16 -- बांका, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी को लेकर सोमवार को बाँका जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, लेखा दल, उड़न दस्ते तथा स्थैतिक निगरानी दल के सदस्यों के साथ-साथ सहायक व्यय प्रेक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम में स्पष्ट किया गया कि सभी सहायक व्यय प्रेक्षक मुख्य व्यय प्रेक्षक के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार कार्य करेंगे। निर्देश दिया गया कि व्यय से संबंधित शिकायत मिलते ही उड़न दस्ते को तत्काल सक्रिय कर कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न टीमों की भूमिकाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। वीडियो निगरानी दल को सभाओं, रैलियों ...