चम्पावत, जुलाई 7 -- चम्पावत। पंचायत चुनावों को लेकर नियुक्त नोडल अधिकारी, सहायक अधिकारियों को एक दिनी प्रशिक्षण दिया गया। चारों ब्लॉक के अधिकारियों को उम्मीदवारों के चुनाव खर्च का लेखा-जोखा दाखिल करने संबंधी जानकारी दी गई। वरिष्ठ सीमा बंगवाल ने बताया कि अधिकारियों को डीआईओ, तहसील, पुलिस और आबकारी विभाग की जब्त की गई सामग्री संबंधी सूचना उम्मीदवार के व्यय में जोड़ने की जानकारी दी गई। उम्मीदवारों के लेखा संबंधी व्यय का आंकलन कर उसे नियमानुसार दर्ज करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी सहायक नोडल अधिकारियों को लेखा टीमों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...