लखनऊ, फरवरी 22 -- चौक की तरह डालीगंज में भी मानचित्र स्वीकृत करने की मांग रखी लखनऊ प्रमुख संवाददाता पुराने शहर के एक मोहल्ले के लिए मानचित्र स्वीकृत करने के नियम अलग। वहीं दूसरे मोहल्ले के लिए अलग हैं। डालीगंज के व्यापारी लम्बे समय से मांग कर रहे हैं कि मानचित्र स्वीकृति का आधार चौक की तरह किया जाए। इस संबंध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ इकाई की ओर से एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें डालीगंज क्षेत्र में मानचित्र न स्वीकृत होने व शहर के नवनिर्मित भवनों को सील किए जाने की समसयाएं प्रमुख हैं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ इकाई के नगर अध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल, महामंत्री योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल एमएलसी से मिला। उनके दिलकुशा स्थित आवास पर भेंट के दौरान समस्या बताई। कारोब...