एटा, दिसम्बर 8 -- पशुओं से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक सवार चार लोग घायल हो गए। करीब दो दर्जन से अधिक पशु मर गए। कई पशुओं को चोट आई है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा। क्रेन की मदद से ट्रक को रास्ते से हटवाया है। हादसा सोमवार सुबह सात बजे गांव बावली स्थित नहर के पास हुआ। पशुओं से भरा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक भैंस मर गई। कई पशुओं को काफी गंभीर चोट आई। ट्रक में पांच लोग को भी चोट आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। घायलों ने अपने नाम रिहान, अकरम निवासी झांसी बताया है। दो अन्य को हल्की चोट आई हैं। लोगों के अनुसार ट्रक में झांसी से 52 पशु भरकर अलीगढ़ के लिए जा रहे थे। आसपुर मार्ग पर गांव बाबली स्थित नहर के पास ...