धनबाद, सितम्बर 5 -- फोटो गोपाल जी 34-35 शिक्षक समाज का तर्पण होते है: प्रमोद झा धनबाद,कार्यालय संवाददाता छोटानागपुर इंस्टिट्यूट ऑफ आईटी एडं मैनेजमेंट (सीआईआईटीएम)की ओर से हरि मंदिर कैंपस में शिक्षक दिवस मनाया गया। पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जंयति पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना से हुआ। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मन मोहा। शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा थे। उन्होनें कहा कि व्यक्ति निर्माण शिक्षकों के द्वारा ही संभव है। इसलिए शिक्षकों का सम्मान होना चाहिए। संस्थान के निदेशक प्रमोद झा ने कहा कि शिक्षक समाज का तर्पण होते है। उनके मार्गदर्शन से ही विद्यार्थी भविष्य की राह पर अग्रसर होते है। कार्यक्रम ...