हाजीपुर, नवम्बर 2 -- महुआ । एक संवाददाता पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार की दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से महुआ के गांधी मैदान पहुंचे। जनसभा में उमड़ी हजारों समर्थकों की भीड़ देखकर गदगद तेजस्वी ने कहा कि व्यक्ति चाहे कोई भी हो। पार्टी से बढ़कर नहीं है। क्योंकि पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए माई-बाप होती है। रविवार की शाम करीब चार बजे महुआ के गांधी मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचे श्री यादव ने बिना अपने बड़े भाई का नाम लिए सबकुछ कह दिया। महुआ से तेजप्रताप भी राजद से अलग होने के बाद अपनी पार्टी बनाकर चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पिता लालू प्रसाद यादव ने डॉ मुकेश कुमार रौशन को महुआ से टिकट दिया है। इसलिए इन्हें भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजना है। उन्होंने मंच से युवाओं का आह्वान किया और कहा कि आप लोग नौकरी के लिए ...