मथुरा, अक्टूबर 13 -- मथुरा। थाना सदर बाजार अंतर्गत औरंगाबाद स्थित कृष्णधाम कालोनी में शनिवार शाम व्यक्ति को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने तहरीर मिलने पर फौजी समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में संभावित स्थलों पर दबिश दे रही है, वहीं गोली लगने से घायल व्यक्ति का एसएन हॉस्पिटल आगरा में उपचार चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी है। बताते चलें कि शनिवार शाम औरंगाबाद की कृष्णधाम कालोनी निवासी शशिपाल सिंह ने पड़ोसी व्यक्ति के यहां मकान निर्माण के दौरान मिट्टी डलवाई थी। आरोप है कि इसी को लेकर उनका विवाद हो गया। शनिवार शाम साढ़े चार बजे रिश्तेदारों द्वारा विवाद के निपटारे के लिए पंचायत की गई। इसी दौरान नामजदों ने विवाद होने पर शशिपाल के साले राधाचरण के सीने में गोली मार दी थी। इससे लोगों में हडकंप मच गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ...