गया, अप्रैल 30 -- शहर के गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में बुधवार को शांति शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज की एनएसएस इकाई व राज विद्या केन्द्र के संयुक्त बैनर तेल आयोजन हुआ। सबसे पहले चर्चित वक्ता व लेखक प्रेम रावत के शांति और मानवता के संदेशों से संबंधित प्रेरक वीडियोज दिखलाए गए। प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. सहदेब बाउरी ने कहा कि व्यक्ति के विकास के लिए मानसिक शांति को बेहद जरूरी है। महाविद्यालय में इस तरह के मोटिवेशनल प्रोग्राम के आयोजन से छात्राओं में आत्मजागृति, आत्ममूल्यांकन एवं आत्मसंशोधन की प्रवृत्ति का विकास होता है। कार्यक्रम में राज विद्या केन्द्र से आये विद्यानंद, मीरा ठाकुर, ज्योति व साक्षी कुमारी ने भी संबोधित किया। कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में अपने भीतर शांति ढूंढने...