बागपत, जुलाई 29 -- बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। मंगलवार की सुबह लोहड्डा गांव के श्मशान घाट के पास गांव के ही एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। मृतक के शरीर पर चोट के काफी निशान थे, जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या की गई है। वहीं, मृतक के भाई ने गांव के ही दो लोगों को नामजद करते हुए कोतवाली पर तहरीर दी है। आरोप है कि शराब पिलाने के बाहने से दोनों लोग उसके भाई को घर से बुलाकर ले गए, जिसके बाद उन्होंने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान बल्लू उर्फ रविंद्र पुत्र शिवचरण उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम लोहड्डा के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने बताया कि रविन्द्र सो...