सिमडेगा, अप्रैल 14 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। बाबा साहब डा भीमराव अबेंडकर की 134 वीं जयंती सोमवार को मनाई गई। जयंती के मौके पर अलबर्ट एक्का स्टेडियम के समीप डा अंबेडकर की मूर्ति पर अधिकारियों, शिक्षकों सहित कई राजनीति दल के नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर आर्शीवाद लेते हुए बाबा साहब का नमन किया। साथ ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर मार्ल्‍यापण करते हुए उन्‍हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर एसपी सौरभ कुमार ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर मर्ल्‍यापण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। एसपी ने जिलेवासियो से डा भीमराव अंबेडकर के पदचिन्हों में चलकर जिला और देश का नाम रोशन करने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बड़ा या छोटा नहीं होता है। व्यक्ति की पहचान उनकी कर्मों से होती है और उसी से उनकी पहचान बनती है। एसपी ने जिले के धार्मि...