भागलपुर, जुलाई 5 -- कहलगांव शहर के राजघाट रोड निवासी स्व. मनोज साह के 38 वर्षीय पुत्र दीपक साह की मौत घर पर ही संदिग्ध अवस्था में हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया है। सूचना पर पहुंची एफएसएल की टीम भी जांच कर एवं परिजनों, स्थानीय लोगों से जानकारी लेकर गई है। संदिग्ध अवस्था में मौत की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह पहुंचे थे। मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट या जख्म का निशान नहीं था। मृतक के पुत्र-पुत्री ने पुलिस को बताया कि हमलोग एक साथ रात में खाना खाकर सोने गए थे। मृतक की पत्नी ने बताया कि मध्यरात्रि में दीपक के सीने में दर्द हुआ था। स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए थे। रास्ते में ही मौत हो गई थी। किसी तरह का कोई विवाद नहीं था। मोहल्ले के लोगों ने कहा कि पति-पत्नी के बीच अक्सर ...