गुड़गांव, अप्रैल 25 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। एमडीयू प्रबंधन विभाग निदेशक व डीन प्रोफेसर सत्यवान बड़ौदा ने कहा कि व्यक्ति का व्यवहार ही उसके चरित्र का वास्तविक प्रतिबिंब होता है। हमारा व्यवहार ही हमारी पहचान, दूसरों के लिए प्रेरणा बनता है। इसलिए हमेशा ऐसा व्यवहार करें, जैसा स्वयं के लिए चाहते हैं। प्रोफेसर सत्यवान शुक्रवार को गुरुग्राम के सेक्टर-40 के सीपीएएस में छात्रों व प्राध्यापकों को शैक्षणिक व प्रशासनिक ऑडिट के अवसर पर संबोधित हुए प्रस्तुत किए। प्रो. बड़ौदा ने विद्यार्थियों और शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपने दैनिक आचरण, कार्यशैली, आपसी संवाद के माध्यम से संस्थान के मूल आदर्शो को न केवल आत्मसात करें, बल्कि उन्हें अपने व्यवहार में उतारकर संस्था की सकारात्मक और प्रगतिशील संस्कृति को सशक्त बनाएं। उन्होंने आध्यात्मिक दृष्टिकोण...