बलरामपुर, अक्टूबर 9 -- बलरामपुर संवाददाता। एमएलके पीजी कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग के तत्वाधान में स्नातक व परास्नातक कक्षाओं के छात्रों के लिए शिक्षक-छात्र परामर्श बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तित्व सुधार पर बल देते हुए उनके भविष्य को संवारने पर जोर दिया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जेपी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित शिक्षक छात्र परामर्श बैठक की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार मौर्य ने की। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विभाग के सभी शिक्षक लगातार प्रयासरत हैं। यह परामर्श बैठक इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डॉ मौर्य ने कहा कि छात्रों की शिक्षा में मार्गदर्शन और परामर्श का उद्देश्य शैक्षणिक उपलब्धि में प्रगति, अधिग्रहण में वृद्धि, संघर्ष समाध...