हजारीबाग, नवम्बर 22 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,मालवीय मार्ग हजारीबाग में शनिवार को एक दिवसीय बालक व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव ज्ञानचंद प्रसाद मेहता एवं प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर किया। आचार्य आनंद ने कहा कि प्रांतीय योजनानुसार प्रतिवर्ष विद्यालय में बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर का मुख्य उद्देश्य बालकों में छिपी प्रतिभा को निखारना एवं उन्हें गति देना है। सचिव ने अपने उद्बोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक और मानसिक विकास अति आवश्यक है। इस अवसर पर बालकों के बीच भाषण प्रतियोगिता,वाद - विवाद प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत, शंख बजाओ प्रतियोगिता, प्रश्न मंच प्रतियोगि...